Get Mystery Box with random crypto!

बिहार का गाँधी सेतु बना भारत का सबसे लम्बा स्टील ब्रिज पुरा | BPSC TARGET

बिहार का गाँधी सेतु बना भारत का सबसे लम्बा स्टील ब्रिज


पुराने सीमेंटेड ढाँचे को तोड़ कर स्टील से बना महात्मा गाँधी सेतु अब देश का सबसे बड़ा स्टील ब्रिज बन गया है। जिसकी लम्बाई लगभग 5.6 किमी. है।

राजधानी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने का एक मात्र साधन, वर्ष 1982 में निर्मित महात्मा गाँधी सेतु था, लेकिन निर्माण के एक दशक बाद ही इसमें गड़बड़ी आने लगी अत: वर्ष 2014 में गाँधी सेतु को तोड़ कर स्टील के सुपर स्ट्रक्चर के निर्माण पर सहमति बनी। इस सेतु के पश्चिमी व पूर्वी लेन का निर्माण क्रमश: 2017 व 2020 में प्रारम्भ हुआ।

इस पुल को बनाने में लगभग 67 हजार टन स्टील और लोहे का प्रयोग हुआ है, साथ ही 26 लाख नट-बोल्ट से इसे कसा गया है।