Get Mystery Box with random crypto!

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत 116 देशों की सूची में फिसलकर | BPSC TARGET

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में भारत 116 देशों की सूची में फिसलकर 101वें स्थान पर आ गया है. इससे पहले भारत 94वें स्थान पर था.

भारत इस सूची में पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे हो गया है. पाकिस्तान 92वें, नेपाल और बांग्लादेश 76वें स्थान पर हैं.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस सूची में पांच से कम जीएचआई स्कोर रखने वाले चीन, ब्राज़ील और कुवैत समेत 18 देश शीर्ष स्थान पर हैं.

अलग-अलग देशों में लोगों को खाने की चीज़ें कैसी और कितनी मिलती हैं, ग्लोबल हंगर इंडेक्स उसे दिखाने का साधन है. 'ग्लोबल हंगर इंडेक्स' का सूचकांक हर साल ताज़ा आंकड़ों के साथ जारी किया जाता है.

इस सूचकांक के ज़रिए विश्व भर में भूख के ख़िलाफ़ चल रहे अभियान की उपलब्धियों और नाकामियों को दर्शाया जाता है.

यह रिपोर्ट आयरलैंड की सहायता एजेंसी कन्सर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी के संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ ने मिलकर तैयार की है. रिपोर्ट में भारत में भूखमरी के स्तर को लेकर चिंता जताई गई है.

Join :- @BpscTarget01